प्रयागराज, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पेट परीक्षा 2025 के दौरान रविवार को बायोमेट्रिक मैच करने के दौरान प्रयागराज के नैनी स्थित हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय से एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। सूचना पर नैनी पुलिस टीम उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।
अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बलिया जनवपद के बैरिया थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी आर्यन सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह है। इसके खिलाफ जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी जय प्रकाश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय प्रेम नाथ गुप्ता की तहरीर पर नैनी थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि आरोपित आर्यन सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह पेट की परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक मैच नहीं होने पर हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा राजकीय स्नातक महाविद्यालय नैनी जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के कब्जे से कूटरचित आधार कार्ड, उत्तर पुस्तिका, प्रवेश पत्र, प्रपत्र एक वर्क व एक मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
एनआईए की कार्रवाई, फुलवारीशरीफ आपराधिक साजिश मामले में पीएफआई के बिहार प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार
दुर्गा पूजा के बाद 14 दिनों में खाली करने होंगे पार्क, 'केएमसी' ने पूजा समितियों को दिए निर्देश
उज्जैन: जया प्रदा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, पीएम मोदी के अपमान पर कांग्रेस को लताड़ा
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम में पूर्वोत्तर की भूमिका को सराहा, भूपेन हजारिका के गीतों को किया याद
उपराष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में क्यों शामिल नहीं हुए राहुल गांधी, टीएस सिंह देव ने बताई वजह