जबलपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित सिहोरा क्षेत्र के मझौली तहसील में बुधवार को जमीन संबंधी मामले में छह हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपी पटवारी के कब्जे से रिश्वत की राशि जब्त कर ली है। मामले के विवरण में बताया जाता है कि शिकायतकर्ता ग्राम पोस्ट दर्शनी तहसील मझौली निवासी बिशाली पटेल ने लोकायुक्त एसपी अंजूलता पतले को एक शिकायत दी। जिसमें बताया गया कि उसकी पैतृक जमीन के बंटवारे के संबंध में मझौली तहसीलदार द्वारा बंटवारे का आदेश किया जा चुका है।
पटवारी प्रवीण पटेल द्वारा बंटवारे को कंप्यूटर एवं बही पर चढ़ाने के एवज में 6 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रहा है। एसपी द्वारा शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी पटवारी और शिकायर्ता के बीच होने वाली बातचीत रिकार्ड की और मामले की तस्दीक करवाई गई। इसके पश्चात लोकायुक्त एसपी अंजूलता पटले ने एक टीम गठित की इसमें दल प्रभारी राहुल गजभिए, विवेचना अधिकारी उमा कुशवाहा, निरीक्षक शशिकला एवं अन्य स्टाफ शामिल था। टीम ने जाल बिछाते हुए आरोपी प्रवीण पटेल द्वारा रिश्वत के लिए निर्धारित किए गए स्थान सिहोरा में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पीछे बिजली ऑफिस के पास स्थित पटवारी ऑफिस में जैसे ही रिश्वत के 6हजार लिए लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित 2018 की धारा 7,13 (1) बी 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध निर्माण पर यमुना प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 200 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त
ओडिशा : नेपाल संकट के बीच झारसुगुड़ा में नेपाली समुदाय ने शांति और स्थिरता का किया आह्वान
रानी चटर्जी का देसी अंदाज बटोर रहा सुर्खियां, 'चुगलखोर बहुरिया' से करेंगी धमाल
कांग्रेस पार्टी देश की महिलाओं और पीएम मोदी का सम्मान करती है : कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़
पीजीटीआई ने अमिताभ कांत को शासी निकाय का सदस्य नियुक्त किया