मीरजापुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मीरजापुर जनपद अंतर्गत चुनार में राघवेन्द्र रामलीला नाट्य समिति के तत्वावधान में Monday की रात भरत मिलाप का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता के 14 वर्ष के वनवास पूर्ण कर अयोध्या लौटने की लीला देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे.
नंदीग्राम पहुंचने पर जब हनुमान जी ने भरत को प्रभु श्रीराम के आगमन का समाचार दिया, तो भरत और शत्रुघ्न गुरु वशिष्ठ के साथ उनके स्वागत की तैयारी में लग गए. मंच पर जैसे ही भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण पहुंचे, तो वातावरण “जय राम” के जयघोष से गूंज उठा.
भरत और श्रीराम के मिलन का दृश्य इतना भावनात्मक था कि हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों की आंखें नम हो गईं. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अपने गुरु वशिष्ठ, माताओं कौशल्या, कैकेयी, सुमित्रा का आशीर्वाद लिया और भाइयों भरत व शत्रुघ्न से गले मिलकर भावुक हो उठे.
चारों भाइयों और माता सीता के रथ पर नगर भ्रमण के दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत किया. रातभर जय श्रीराम के जयघोष और भक्तिमय संगीत से चुनार नगरी गूंजती रही.
इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, सीओ मंजरी राव, कोतवाल विजय शंकर सिंह सहित समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडेय, संरक्षक बचाऊ लाल सेठ, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता ‘मिट्ठू’ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
कफ़ सिरप लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है ज़रूरी
लखनऊ पहुंचे अभिनेता पवन सिंह के ससुर, बोले, 'सीएम योगी ही दिला सकते हैं इंसाफ
26 साल बाद बांग्लादेश लौटेंगे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान, भारत को इससे कितना फायदा?
IB JIO Admit Card 2025: आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड कब तक आएंगे? देख लें एग्जाम पैटर्न
खत्म हो रहा 'सस्ते रिचार्ज' का जमाना! Jio, Airtel, ऐसे काट रहे लोगों की जेब!