मंडी, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि बाढ़ और भूस्खलन से पूरी तरह से कट चुके सराज क्षेत्र में लोगों की सुविधा और राहत को ध्यान में रखते हुए रोपवे से यात्रा और सामान ढुलाई आगामी 7 से 10 दिनों तक पूर्णतः निःशुल्क होगी। शुक्रवार देर सायं मंडी पहुंचने के बाद उप मुख्यमंत्री ने बगलामुखी रोपवे के माध्यम से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और राहत कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि इस समय यह क्षेत्र पूरी तरह से बाहरी संपर्क से कटा हुआ है और रोपवे ही यहां की एकमात्र जीवनरेखा बनकर सामने आया है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि रोपवे निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आमजन की सुविधा के लिए अगले 10 दिनों तक किसी भी प्रकार का कोई शुल्क न लिया जाए।
उन्होंने कहा कि आपदा के समय मुनाफा नहीं, जनसेवा प्राथमिकता होनी चाहिए।
पेयजल योजनाएं बुरी तरह प्रभावित, शीघ्र बहाली के निर्देश
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सराज क्षेत्र की 121 करोड़ रुपए की पेयजल योजना को गंभीर नुकसान हुआ है। मंडी जिले में कुल 75 से 100 करोड़ तथा पूरे प्रदेश में 300 करोड़ रुपए से अधिक की क्षति का अनुमान है। जल शक्ति विभाग को ऑफलाइन टेंडर प्रक्रिया अपनाकर कार्यों की तत्काल शुरुआत करने की अनुमति दी गई है, ताकि बहाली कार्यों में देरी न हो। पाइपों की उपलब्धता न होने की स्थिति में स्थानीय स्तर पर खरीद की भी छूट दी गई है।
उन्होंने बताया कि बहाली कार्यों की निगरानी के लिए दोनों मुख्य अभियंता सराज में तैनात रहेंगे, जबकि शिमला से चार अधिशाषी अभियंता विशेष रूप से डिप्युट किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग को भी सड़क बहाली हेतु ऑफलाइन टेंडर आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार दे रही है हर संभव सहायता
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि सेना, प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें क्षेत्र में लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
लगातार मांग बढ़ने से तांबे की कीमतें 980-1,020 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने के लिए तैयार : रिपोर्ट
चार मौके, जब भारत के सलामी गेंदबाजों ने मिलकर पूरी टेस्ट पारी समेट दी
BTSC Recruitment 2025: नर्सिंग ट्यूटर के पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन
एमपी नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में हाई कोर्ट का एक्शन, आईएनसी के चेयरमैन और सचिव को अवमानना नोटिस
Bollywood: अब इस फिल्म में नजर आएगी अक्षय-सैफ की सुपरहिट जोड़ी!