नागदा, 03 जुलाई (हिंस) उज्जैन जिले के पुलिस थाना नागदा में एक किशोरी के साथ अश्लील इशारे करने पर गुरुवार देर शाम 83 वर्ष के बुजुर्ग के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। मामले में आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है ।
मामले में पुलिस सब इंस्पेक्टर योगिता उपाध्याय के मुताबिक आरोपी नजीर खान उम्र 83 वर्ष निवासी पलिया रोड नागदा के खिलाफ धारा 78,79 और पास्को एक्ट की धारा 9 /10 में मुकदमा दर्ज किया गया है । पीड़िता के परिजनों ने थाने में पहुंचकर बताया आरोपित कई दिनों से अश्लील इशारे कर हमारी बेटी को परेशान कर रहा था । पहले बेेटी के उसे कई बार नजरअंंदाज किया लेकिन जब उसने सारी हदें पार कर मकान की छत पर बालिका को अकेली देखकर फिर से गंदे इशारों से हरकत की तो बालिका भयंकर रूप से डर गई । पुलिस को परिजनों ने बताया कि आरोपित पीड़िता के मोहल्ले में ही रहता है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया
You may also like
अजीत कुमार की फिल्मी दुनिया में वापसी: रेसिंग पर आधारित फिल्म की संभावनाएं
नीतीश से लड़ते-लड़ते अब मीडिया से लड़ने लगे तेजस्वी! जमकर निकाली भड़ास, सत्ता के सामने सरेंडर का आरोप
रेप के आरोपित की गिरफ्तारी पर रोक
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र बनेगा विकास का नया केंद्र, बीहड़ की बिजली से जगमगाएंगे मप्र और उत्तर प्रदेश
मप्र के मुख्यमंत्री ने केन्द्र से किया मूंग उत्पादन का 40 प्रतिशत खरीदी का लक्ष्य निर्धारित करने का आग्रह