मुंबई, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिछले दो दिनों से मुंबई में रुक-रुक कर हो रही बारिश से मामूली ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है, लेकिन स्थिति सामान्य है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने बारिश प्रभावित जिलों में प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को कोंकण और विदर्भ में अगले चार दिनों तक तूफानी हवाओं, गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। कोंकण के रायगढ़ और रत्नागिरी में आज और कल भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने विदर्भ के अमरावती और चंद्रपुर जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके चलते इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोलापुर और धाराशिव जिले में भारी बारिश की वजह लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। धाराशिव जिले में तेरणा नदी का जलस्तर बढ़ गया है, इससे प्रशासन ने निचले इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थल पर जाने की अपील किया है। हालांकि, अभी तक कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पालघर जिले में आगामी चार दिनों तक रुक-रुककर भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है, लेकिन स्थानीय नगर निगम की ओर से की गई साफ सफाई से जलभराव की समस्या नहीं हो रही है। हालांकि, बारिश को लेकर प्रशासन सतर्क है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
Post Office Scheme: घर बैठे हर महीने होगी ₹7,500 की कमाई, बस करना होगा इतना निवेश
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्सˈ फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
अब क्या ChatGPT भी करेगा आपको परेशान, Youtube की तरह बीच में दिखेंगे Ads?
Independence Day 2025: महेंद्र सिंह धोनी का पहला प्यार है आर्मी, जब भी मिलता है मौका निकल पड़ते है बॉर्डर पर
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं : आरोन हार्डी