हिसार, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार से युवा कांग्रेस टीम के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली पहुंचकर निशित कटारिया को हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति के लिए बधाई दी। इनमें हिसार के युवा शहरी जिलाध्यक्ष, ग्रामीण जिलाध्यक्ष, हलका अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष, और सहित सभी प्रमुख साथी उपस्थित रहे। हिसार के युवा नेताओं ने गुरुवार काे श्री कटारिया के प्रति अपार खुशी और एकजुटता व्यक्त करते हुए उनके समर्पण और नेतृत्व गुणों को स्वीकार किया। उन्होंने अपनी नई भूमिका के लिए अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया और हरियाणा में युवा कांग्रेस को मजबूत करने तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए उनके मार्गदर्शन में अथक रूप से काम करने का संकल्प लिया। हिसार टीम ने अपना विश्वास व्यक्त किया कि श्री कटारिया के नेतृत्व में, हरियाणा युवा कांग्रेस नई ऊंचाइयों को छुएगी, जिससे पूरे राज्य में युवाओं की आकांक्षाओं और चिंताओं को प्रभावी ढंग से संबोधित किया जा सकेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
PM मोदी के बाद कौन बनेगाˈ प्रधानमंत्री? ज्योतिष के अनुसार इन 3 नेताओं की किस्मत चमक रही है
10 की उम्र में छोड़ा घर।ˈ सड़कों पर बेचे गोलगप्पे। आज है टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडी
भारत और अमेरिका के पंखों में ब्लेड की संख्या का रहस्य
इन कारणों की वजह से पतिˈ नही बनाना चाहते है सम्बन्ध, जब पति नज़दीकियों से कतराने लगें तो इन संकेतों को न करें नज़रअंदाज़
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान?ˈ घर बैठे ऐसे करें काले, बिना डाई और केमिकल