—बंसत महिला महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी के बाद मुख्यमंत्री ने कालेज से गंगा नदी के नैर्सगिक सौंदर्य को निहारा
वाराणसी,18 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को राजघाट स्थित वसंत महिला महाविद्यालय में कुछ देर के लिए अलग ही रंग में दिखे। महाविद्यालय में आयोजित गोष्ठी में भाग लेने के बाद वे कुछ पलों के लिए शिक्षक की भूमिका में नजर आए और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी व भाजपा नेता विद्यार्थियों की तरह उनकी कक्षा में शामिल हुए। गंगा के सुरम्य तट पर और प्रकृति की गोद में बसे इस महाविद्यालय के प्रांगण में बिरसा मुंडा पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे योगी ने न सिर्फ प्रकृति की सुंदरता को निहारा, बल्कि महाविद्यालय की ओपन क्लास व्यवस्था को देखकर गुरुकुल की याद ताजा कर दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में, जब कंक्रीट के जंगल उग रहे हैं, यह परिसर प्रकृति के साथ तालमेल और गुरुकुल की परंपरा का जीवंत उदाहरण है। मुख्यमंत्री का उत्साह उस वक्त और बढ़ गया जब उन्होंने ओपन क्लास में शिक्षक की कुर्सी संभाली। उनके साथ मंत्रियों और नेताओं ने विद्यार्थियों की तरह उत्साह से हिस्सा लिया और महाविद्यालय की प्रिंसिपल भी इस अनूठे पाठशाला सत्र में छात्र की भूमिका में नजर आईं। यह नजारा सभी के लिए रोचक और प्रेरणादायक रहा। योगी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए परिसर में पारिजात का पौधा रोपा। महाविद्यालय की ओर से उन्हें तुलसी का पौधा भेंट किया गया। शिक्षकों और छात्रों के अनुरोध पर सीएम योगी ने ग्रुप फोटोग्राफी के लिए भी समय निकाला।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो, युवती ने दर्ज कराया मामला, इलाके में मचा हड़कंप˚
रीवाः कलेक्टर ने पेट्रोल पंपों के नियमित निरीक्षण तथा दुकानों से खाद्य सामग्री की सेंपलिंग के दिए निर्देश
सतनाः कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मंदाकिनी नदी का निरीक्षण
पचास वर्ष बाद फिर वही 18 जुलाई और वैसी ही बारिश, अजमेर फिर जलमग्न
एक राष्ट्र एक चुनाव भारत की जरूरत: सुधांशु त्रिवेदी