मंडी, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत मौसम विज्ञान विभाग शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मंडी जिले में 5 जुलाई से 9 जुलाई तक भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है। विशेष रूप से 6 जुलाई दोपहर से 7 जुलाई दोपहर तक वर्षा की तीव्रता सर्वाधिक रहने की चेतावनी दी गई है। इस अवधि के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। विभाग ने कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने और अत्यंत भारी वर्षा की संभावना भी जताई है। 5 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है, जबकि 7 और 8 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 9 जुलाई को भी मौसम की स्थिति संवेदनशील बनी रहने की संभावना है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने नागरिकों से अत्यंत सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोग अनावश्यक रूप से नदियों, नालों, और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के समीप न जाएं। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी या कंट्रोल रूम से संपर्क करें। उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
'दिलावर अंकल, प्लीज…' पत्र लिखकर बच्चों ने शिक्षा मंत्री से की भावुक अपील, मदन दिलावर से की स्थाई स्कूल की मांग
Government job: नर्सिंग ट्यूटर के पदों पर निकली भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इनके पास है अप्लाई करने का मौका
श्रावणी मेला को लेकर पथ निर्माण मंत्री पहुंचे सुल्तानगंज
UP: बुआ के लड़के की ही बिगड़ गई बहन पर नियत, घर में ही दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम, अब पड़ गए...
Crime : चलती ऑटोरिक्शा में नाबालिग लड़की से रेप का प्रयास, ड्राइवर की खौफनाक हरकत, जानें मामला