Next Story
Newszop

'धन-धान्य कृषि योजना' कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने में मील का पत्थर साबित होगी: गणेश जोशी

Send Push

देहरादून, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ को मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह योजना कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जारी बयान में कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की उत्पादकता में वृद्धि, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देना और सतत खेती (सस्टेनेबल एग्रीकल्चर) को प्रोत्साहित करना है। साथ ही, यह योजना कटाई के बाद भंडारण क्षमता बढ़ाने, सिंचाई सुविधाओं में सुधार लाने और किसानों को अल्पकालिक और दीर्घकालिक ऋण सुलभ कराने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

उन्होंने बताया कि यह योजना उन क्षेत्रों को लक्षित करेगी जहां उत्पादकता कम है, फसल सघनता न्यून है और कृषि ऋण का वितरण अपेक्षाकृत कम रहा है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक राज्य से कम से कम एक जिला शामिल किया जाएगा और वर्ष 2025-26 तक देश के 100 जिलों में इसे लागू किया जाएगा।

कृषि मंत्री ने विश्वास जताया कि ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के विजन को साकार करने की दिशा में ठोस कदम है। उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल का भी इस किसान हितैषी निर्णय के लिए आभार जताया।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now