हांगझोउ, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशिया कप 2025 की अपनी शुरुआत बेहद शानदार अंदाज़ में की। पूल-बी मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को एकतरफा अंदाज़ में 11-0 से मात दी। भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला 6 सितम्बर को शाम 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) जापान के खिलाफ खेलेगी।
भारत के लिए मुमताज खान (7’, 49’), उदिता (30’, 52’) और ब्यूटी डुंग डुंग (45’, 54’) ने दो-दो गोल दागे। इनके अलावा संगीता कुमारी (10’), नवनीत कौर (16’), लालरेमसियामी (18’), शर्मिला देवी (57’) और रुतुजा दादासो पिसल (60’) ने भी गोल करके टीम की जीत में अहम योगदान दिया। भारत ने पहले क्वार्टर में ही दबदबा बना लिया था। मुमताज खान (7’) और संगीता कुमारी (10’) के फील्ड गोल से टीम ने बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में नवनीत कौर (16’), लालरेमसियामी (18’) और उदिता (30’, पेनल्टी कॉर्नर) ने गोल कर स्कोर को और आगे बढ़ाया।
तीसरे क्वार्टर में भारत ने लगातार दबाव बनाए रखा और चार पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए। इसी दौरान ब्यूटी डुंग डुंग (45’) ने अपना पहला गोल किया। अंतिम क्वार्टर में भारत ने एक के बाद एक पांच गोल दागकर मैच को पूरी तरह अपने नाम कर लिया। इस दौरान मुमताज खान (49’), उदिता (52’), शर्मिला देवी (57’), ब्यूटी डुंग डुंग (54’) और रुतुजा दादासो पिसल (60’) ने गोल किए।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
जोनाथन ट्रॉट की भविष्यवाणी, UAE एशिया कप 2025 में सफलता के लिए तैयार
अगर बच्चे के` गले में कुछ अटक जाए तो तुरंत करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान
चीन का 'बॉक्सर विद्रोह', जिसे दबाने के लिए ब्रिटिश राज ने भेजे थे भारतीय सिख सैनिक
पति ने प्रेमी` से कराई पत्नी की शादी रोते हुए बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
बेटी की गुमशुदगी` से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो