मालदा, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के हरिशचंद्रपुर थाना पुलिस ने बुधवार देर रात तीन बदमाशों को घर में चोरी की साजिश रचते हुए गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कंचन बैद (22), अरुप बैद (21) और दुर्लभ बैद (26) के रूप में हुई है। तीनों दक्षिण रामपुर गांव के निवासी हैं।
जिले के एसपी प्रदीप यादव ने गुरुवार दोपहर बताया कि पकड़े गए आरोपितों के पास से खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं। तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
दरअसल, रात को सिविक वॉलंटियर्स बिट्टु दास और पिंटू दास ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने हरिशचंद्रपुर थाना क्षेत्र के कालिपुकुर पाड़ा में सब-इंस्पेक्टर बिप्लव कुमार दास के खाली घर के पास एक अज्ञात युवक को संदिग्ध हालात में घूमते देखा। पूछताछ में उसने भारी बारिश से बचने के लिए शरण लेने की बात कही, लेकिन खाली पैर होने के कारण उस पर शक गहरा गया। पिंटू दास ने तुरंत पास ही मौजूद पुलिस पेट्रोलिंग वैन को सूचना दी।
इसी बीच वहां दो और युवक आ पहुंचे। तभी पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और तीनों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास से एक बड़ा कटर, एक लोहे की रॉड, एक प्लायर और एक फोल्डिंग चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे घर में सेंधमारी और चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ हरिशचंद्रपुर थाना कांड संख्या 862/25, दिनांक 13/08/2025, धारा 310(4)/310(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
बीमारियों का काल कही जाती हैं ये सब्जियां इनकाˈ सेवन करने से होता है शरीर में कमाल का बदलाव
1972 ओलंपिक हॉकी टीम के सदस्य डॉ वेस पैस का निधन, केएसएलटीए ने जताया शोक
भारत में कृषि संस्कृति के जनक हैं भगवान श्री बलराम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
लखनऊ और पूर्वांचल के बीच बनेगी नई 6-लेन लिंक रोड, कनेक्टिविटी होगी शानदार
एससीओ चीन-यूएई आर्थिक व व्यापारिक सहयोग के लिए नए अवसर लाता है : नासिर सिदी