मंडी, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि बादल फटने के कारण आई बाढ़ एवं भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित मंडी जिला के सराज क्षेत्र के अति दुर्गम पियाला डेजी गांव तक बचाव दल पहुंचने में सफल हो गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ ने डेजी सहित अन्य गांवों से 65 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।
अपूर्व देवगन ने बताया कि भारी बारिश व भूस्खलन के कारण थुनाग सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के सम्पर्क मार्ग बाधित होने से यहां फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए एनडीआरएफ के सहयोग से स्थानीय प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया। इसके तहत आज प्रातः बचाव दल सराज क्षेत्र से सर्वाधिक प्रभावित रूकचुई, भराड़ व पियाला डेजी क्षेत्र में पहुंचने में सफल रहा। इन क्षेत्रों से 65 प्रभावितों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्हें आवश्यकता अनुसार प्रारंभिक चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की जा रही है। थुनाग से यह गांव लगभग आठ से नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। यहां के लिए रास्ते इत्यादि क्षतिग्रस्त होने कारण यहां प्रभावित लोगों तक पहुंचने में काफी कठिनाइयां पेश आ रहीं थी।
उपायुक्त ने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से जिला प्रशासन इन दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचने में सक्षम हो पाया है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों, स्वयंसेवियों व स्थानीय लोगों का सराहनीय सहयोग निरंतर बना हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
एलआईसी ने नव जीवन श्री और नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम स्कीम लॉन्च की
धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिवस समारोह, धर्मशाला पंहुचे अरुणाचल के मुख्यमंत्री
भोपाल : रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण
उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने का है संकल्प : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुजफ्फरनगर : विवाद के बीच 'पंडित जी वैष्णो' ढाबे से हटाए गए मुस्लिम कर्मचारी