धमतरी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़कर सड़क को आरपार कर 40 फीट दूर दुकान में जा घुसा। हादसा में कार चालक को चोटें आई है। वहीं घटना स्थल के पास एक विद्युत पोल उखड़कर क्षतिग्रस्त हो गया। कार के सामने हिस्सा के परखच्चे उड़ गए। बैटरी का दुकान क्षतिग्रस्त हो गया।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त की रात एक कार तेज रफ्तार से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक की ओर से अंबेडकर चौक की ओर जा रहा था, तभी गैरेज लाइन टर्निंग के पास इनोवा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को ठोकर मारते हुए एक बैटरी के दुकान में जा घुसा। बैटरी दुकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा में कार के परखच्चे उड़ गए। ठोकर से कार में लगे एयरबैग खुल गए। इधर हादसा की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार के पास लगी भीड़ को हटाया।
पुलिस ने बताया कि कार चालक निजी अस्पताल में भर्ती अपने दोस्त से मिलने जा रहा था, इस दौरान हादसा हुआ है। कार में सवार युवक टर्निंग को समझ नहीं पाया और बड़ा हादसा हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि यह घटना दिन में होती तो कई लोगों को चपेट में ले सकती थी। गनीमत रही कि यह घटना रात में हुई और उस रोड पर कोई आना-जाना नहीं कर रहा था। हादसा के बाद घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Mohammad Haris ने की घटिया हरकत, Live Match में Out होते ही तोड़ दिया बैट; देखें VIDEO
यहां बनेगा देश का पहला ऐसा टोल, जहां रुकने की नहीं होगी जरूरत, कोई बैरियर नहीं होगा
आईटीआर फाइलिंग से लेकर सिल्वर हॉलमार्किंग तक सितंबर में होने जा रहे यह बड़े बदलाव
कौन हैं मशहूर पॉडकास्टर और एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन, जिनका जिक्र पीएम मोदी ने 'मन की बात' में किया?
BCCI की नजरें 450 करोड़ रुपये की स्पोंसरशिप डील पर