लखनऊ, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ के दुबग्गा में कुसमौरा हलुआपुर गांव के किसानों की जमीनों पर रफीक की नजर पड़ी और उसमें औने पौने दाम में उसे खरीदना शुरू कर दिया। रफीक ने किसानों की जमीन पर बिना एलडीए से ले—आउट पास कराए ही प्लाटिंग शुरू कर दी और 10 से 15 लाख में बेचने लगा। रफीक की अवैध प्लाटिंग पर अब एलडीए के बुलडोजर का अटैक हुआ है।
दुबग्गा में शान सिटी बसाने की तैयारी कर रहे रफीक की अवैध प्लाटिंग पर
प्रवर्तन जोन सात के जोनल अधिकारी रविनंदन सिंह ने बुलडोजर चलवाया है। रविनंदन सिंह की माने तो शान सिटी नाम से अवैध कालोनी बनाए जाने की सूचना उन्हें मिली थी। इसके बाद वहां एलडीए की टीम भेजकर जांच करायी गयी तो मौके पर ले—आउट पास नहीं पया गया।
रफीक नामक व्यापारी जो तेजी से किसानों की जमीन खरीद कर कालोनी बसा रहा था, उसके दस हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल की अवैध प्लाटिंग की दीवारों को ढ़हा दिया गया। वहीं उसी गांव के निकट एक दूसरी भी अवैध प्लाटिंग की सूचना मिली है, जिसकी जांच पड़ताल करायी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने अब इन पर लगा दिया है गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप
भारत की रहस्यमयी झीलें: रंग बदलने वाली प्राकृतिक चमत्कार
Crime: अनैतिक रिश्ते में पति बना बाधा, तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर दी हत्या; नागपुर में हड़कंप
मार्क लोएरे ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, कमजोर लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट
राजगढ़ः ढ़ाई हजार की उधारी को लेकर दो पक्ष में चले लाठी-डंडे, 11 घायल