सोनीपत, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के देव नगर में रविवार आधी रात एक घर में शॉर्ट सर्किट
से आग लग गई, जिससे एक कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार के सभी सदस्य समय रहते
बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पीड़ित परिवार ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि नलों, दीवारों और बाथरूम के पानी तक में करंट आने की कई बार शिकायत
की गई, लेकिन निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि आग लगने से कुछ घंटे पहले भी
घर में करंट आया था, जिसकी सूचना दी गई थी।
सुमित ने बताया कि गली के ऊपर से गुजरने वाले तीन बिजली के
तार जर्जर हैं और लगातार स्पार्किंग होती रहती है। निगम ने घर की लेंटर में लगे हुक
से केबल और अर्थिंग तार गुजार रखा है, जो सीधा खतरा बन गया है।आग रसोई तक पहुंची, लेकिन गैस सिलेंडर समय रहते बाहर निकाल
लिया गया। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। मोहल्ले में
अफरा-तफरी का माहौल रहा। अब उन्हें बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर हर वक्त
डर बना रहता है और वे बिजली निगम से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
नौ जुलाई को 25 करोड़ कर्मचारी करेंगे देशव्यापी हड़ताल
भारत में पर्यटन की खपत बढ़ने से भविष्य 'बहुत मजबूत और उज्ज्वल' : चंद्रशेखरन
भूस्खलन के बाद खालसर-श्योक बेल्ट पर फंसे दो नागरिकों को बीआरटीएफ ने बचाया
राज्य स्तरीय ब्रेंच प्रेस क्लासिक पुरुष आमंत्रण प्रतियोगिता में आएंगे प्रदेशभर के खिलाड़ी, ट्राफियों-मैडल्स का किया लोकार्पण
शिक्षा मंत्री ने किया 473.62 लाख के निर्माण कार्यों का शिलान्यास