Next Story
Newszop

रीवाः बेहोश मिली लापता छात्रा के पिता ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

Send Push

रीवा, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रीवा में आठ दिन से लापता छात्रा के बेहोश मिलने पर उसके पिता ने तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। छात्रा के पिता ने कहा कि मेरी बेटी के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म कर उसे घर के पास फेंककर चले गए। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, 12वीं की टॉपर छात्रा दो दिन पहले घर के पास 500 मीटर दूर बेहोश हालत में मिली थी। वह आठ दिन से लापता थी। उसके हाथों और शरीर पर चोट और नाखून के निशान हैं। शुक्रवार को पीड़िता को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।

परिजनों ने बताया कि 31 जुलाई की दोपहर में बेटी कोचिंग के लिए घर से निकली थी। उसे रास्ते में तीन युवकों ने बंधक बनाने का प्रयास दिया। इस दौरान बेटी की युवकों से हाथापाई भी हुई। आरोपित उसे बेहोश कर अपने साथ अज्ञात स्थान पर ले गए। देर रात तक बेटी नहीं पहुंची तो सेमरिया थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपी उसे बुधवार की रात को घर के पास फेंककर चले गए। पीड़िता का संजय गांधी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के मुख्य आरोपित के पिता राजनीतिक रसूख के चलते सतना जिले के एक थाने समेत रीवा जिले के सेमरिया थाने में उसकी गुमशुदगी और अपहरण का केस दर्ज कराया है।

मामले को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा का कहना है कि सामान्यतः दुष्कर्म के मामले में पीड़िता को भर्ती नहीं किया जाता, लेकिन इस मामले में चीज असामान्य पाए जाने पर पीड़िता को अंडर आब्जर्वेशन रखा गया है। पीड़िता की काउंसलिंग भी करवाई जाएगी।

एडिशनल एसपी आरती सिंह ने कहा कि घटना संज्ञान में आई है। पीड़िता को गायनी वॉर्ड में रखा गया है। उसके कथन लिए जा रहे हैं। जैसी भी मेडिकल रिपोर्ट आएगी। उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी। मेडिकल रिपोर्ट आने तक कुछ नहीं कह सकते। वहीं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले में कहा कि घटना की जानकारी है, बयान लिए जा रहे हैं, जैसे ही मेडिकल रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि पीड़ित छात्रा ने 2023 की बोर्ड परीक्षा में 95 फीसदी से भी अधिक अंक हासिल किए थे। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने उसे सम्मानित भी किया था।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now