नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार के कटिहार जिले के हफलागंज में एक शिक्षक द्वारा स्कूली छात्रों को कमरे में बंद करके पीटने के प्रकरण का स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में बिहार के मुख्य सचिव और कटिहार पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
एनएचआरसी के अनुसार, आयोग को मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली कि 21 अगस्त को कटिहार जिले में हफलागंज इलाके के एक सरकारी स्कूल में 18 छात्रों को कमरे में बंद करके पिटाई की गयी थी। इसके बाद कुछ अभिभावकों ने स्कूल जाकर इस घटना की शिकायत की।
एनएचआरसी ने कहा कि यह घटना मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है, इसलिए इस पर कार्रवाई जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद 22 अगस्त को कई ग्रामीण स्कूल में इकट्ठा हुए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसको देखते हुए सभी पुरुष शिक्षक स्कूल छोड़कर भाग गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
पाकिस्तानी कप्तान के चेहरे के बदले हाव-भाव, जब रिपोर्टर ने अफगानिस्तान को बता दिया एशिया की दूसरी बेस्ट टीम
मेष राशि वाले ध्यान दें! 29 अगस्त को मिलेगा बड़ा मौका!
सिरसा: नशा तस्करों पर बड़ी चोट, एक करोड़ रुपये का चूरापोस्त पकड़ा, दो गिरफ्तार
सरकार को अपने नजर आते हैं बंग्लादेशी : चंपाई
हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार