शिवपुरी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवपुरी-जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मकलीझरा गांव में सोमवार को एक 17 वर्षीय किशोरी की नदी में डूबने से मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया गया। किशोरी अपनी मां और नानी के साथ खेत पर टमाटर की पौध लगाने गई थी, जहां पास बह रही नदी में शौच के लिए उतरने पर उसका पैर फिसल गया। तैरना नहीं आने से वह बहाव में बह गई।
शिवानी के डूबने की जानकारी परिजनों को दी गई। कुछ ही देर में गांव के लोग मौके पर पहुंचे और शिवानी को पानी से बाहर निकाला। उसे तुरंत बैराड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं और गांव में शोक का माहौल है।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
You may also like
पैरों ˏ की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं, न करें नजरअंदाज
सुनियोजित व्यवधान लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
पाकिस्तान में बारिश से आठ और मौतें, अब तक कुल 266 लोगों की जान गई
भारत-यूके के बीच एफटीए एक मील का पत्थर, घरेलू निर्यातकों को मिलेंगे बड़े अवसर
वर्ल्ड आईवीएफ डे 2025 : टूटते सपनों को संजीवनी देती तकनीक, जानें विशेषज्ञ की राय