– मेडिकल कॉलेजों में आरक्षण को लेकर उठाया मुद्दा
लखनऊ, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मुरादाबाद जिले के गौतमबुद्ध पार्क पर नगर निगम की ओर से सीनियर केयर सेंटर निर्माण किए जाने का विरोध करते हुए इसे रोकने की मांग की है।
बसपा प्रमुख ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, जनपद मुरादाबाद में प्रसिद्ध मान्यवर कांशीराम जी नगर में स्थित तथागत गौतम बुद्ध पार्क शहर का सबसे लोकप्रिय पार्क है। जो यह बौद्ध धर्म एवं बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर और कांशीराम एवं विभिन्न वर्गों, विशेषकर बहुजन समाज के अनुयायियों की आस्था का स्थल है। लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम बुद्ध पार्क में नगर निगम सीनियर केयर सेन्टर का निर्माण करा रहा है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है और अशान्ति का माहौल बना है। सरकार सीनियर केयर सेन्टर पर तत्काल रोक लगाये ताकि समाज में शान्ति-व्यवस्था, आपसी भाईचारा का वातावरण बिगड़ने ना पाये।
इसके साथ ही, भारत सरकार ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के तहत उत्तर प्रदेश में चार मेडिकल कालेजों की स्थापना की गयी थी, जिनमें भारत सरकार के निर्देशानुसार इन वर्गों को 70 प्रतिशत सीटें आवंटित की गयी थी। अब इन चारों मेडिकल कालेजों में न्यायालय ने अन्य मेडिकल कॉलेजों की भांति ही अनुसूचित जाति को 21 प्रतिशत आरक्षण व अनुसूचित जनजाति को दो प्रतिशत का आदेश पारित किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के हित को ध्यान में रखते हुये न्यायालय के समक्ष वास्तविक तथ्य प्रस्तुत कर न्यायालय के पारित आदेश निरस्त करवाये ताकि कमजोर लोगों का हित सुरक्षित रह सके।
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
Cancer Symptoms: अपने शरीर में होने वाले इन 5 बड़े बदलावों को न करें नज़रअंदाज़, हो सकता है कैंसर
IB ACIO Admit Card 2025: आईबी एसीआईओ परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, सीधे लिंक से डाउनलोड करें
अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा में हुई थी लड़ाई! कारण था ये एक्टर, एक गा रही थी गुणगान, तो दूसरी को था इनकार
35 लाख वर्कर्स, 32 हजार गोरखा जवान, मोस्ट फेवर्ड नेशन... भारत के लिए क्यों जरूरी है नेपाल?
Bulldozer Action In Bhopal Love Jihad Case : भोपाल लव जिहाद के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई, दो आरोपियों के अवैध तरीके से बनाए गए घरों पर चला बुलडोजर