रांची, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के बाद Jharkhand में भी कोल्ड्रेफ, रेपीफ्रेश और रिलाइफ सिरप के उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से Monday को अधिसूचना जारी कर दी गई.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अंसारी ने सभी जिलों के औषधि नियंत्रक अधिकारियों और ड्रग इंस्पेक्टरों को राज्य के सभी मेडिकल स्टोर्स और फार्मा कंपनियों से संदिग्ध कफ सिरप के नमूने एकत्र करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इन नमूनों की प्रयोगशाला में परीक्षण कराने को कहा है. ताकि हानिकारक या घटिया दवाओं की पहचान की जा सके. चिन्हित कफ सिरप की तुरंत जब्ती और नष्टिकरण की कार्रवाई की जाए.
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी डॉक्टर और फार्मासिस्ट मरीजों को दवाओं के परामर्श में पूरी सावधानी बरतें और नियमों का कड़ाई से पालन करें.
मंत्री ने कहा कि मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. जिला स्तर से लेकर राज्य मुख्यालय तक लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि Jharkhand में कोई भी हानिकारक दवा जनता तक न पहुंच सके. उन्होंने कहा कि मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
उदयपुर में आज 7 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में निर्धारित बिजली कटौती, जानें कहाँ-कहाँ रहेगा असर
अपार्टमेंट के बेसमेंट में हुआ धमाका, फर्श में आई दरार, दिल्ली के द्वारका में दिल दहलाने वाला हादसा
संबंध बनाए, मर्डर किया, फिर घर में ही दफना दी गर्लफ्रेंड की लाश… उसी पर खटिया डाल सोता रहा बॉयफ्रेंड, ऐसे खुली पोल
फोटोग्राफर ने दूल्हे के सामने ही डिलीट` कर दी शादी की सारी तस्वीरें, आप भी न करें यह भूल
GST 2.0: सिर्फ 9 दिन में बिक गईं 2500 मर्सिडीज-बेंज, सितंबर में कंपनी ने कार बिक्री का बनाया रेकॉर्ड, अक्टूबर में भी होगा धमाका