औरैया, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन के दिन फफूंद थाना क्षेत्र के जुआ पुल के पास हुए सड़क हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
राऊपुर निवासी ब्रजकिशोर के पुत्र मोनू (24) और पुत्री बंदना (30) किसी कार्य से निकले थे, तभी जुआ गांव के पास उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बंदना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर अजीतमल पुलिस और सीएचसी अजीतमल की टीम मौके पर पहुंची और घायल को सैफई रेफर किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कार्रवाई शुरू की। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
सामने आई भारत के 10 सबसे ज्यादा 'भ्रष्ट'ˈ विभागों की लिस्ट, 8वें को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
शादी में आ रही अड़चनें दूर करेगा हल्दीˈ के ये टोटका मिलेगा पसंद का जीवनसाथी
हरी मिर्च काटने के बाद होती है हाथोंˈ में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय झट से मिलेगा आराम
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन नेˈ गुस्से में दोस्त के साथ ले लिए फेरे
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बसˈ इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब