पलवल, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के टिकरी गुर्जर गांव के होनहार कबड्डी खिलाड़ी योगेश बैंसला का शव रविवार रात को यमुना नदी से एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया।
योगेश बैंसला शनिवार दोपहर यमुना में नहाने के दौरान डूब गया था, जिसके बाद से ही लगातार उसकी तलाश जारी थी। एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव नदी से निकाला जा सका।
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के क्षेत्र में गम का माहौल छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। योगेश बचपन से ही कबड्डी में प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहा है और उसने कई बार जिले और राज्य स्तर पर अपने खेल का लोहा मनवाया था। उसकी असमय मौत से खेल जगत को गहरी क्षति पहुंची है।
ग्रामीणों ने बताया कि योगेश का स्वभाव मिलनसार और व्यवहार कुशल था। वह हमेशा गांव के युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करता था। अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। कबड्डी जगत के खिलाड़ी और खेल प्रेमी भी पलवल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। परिवारजन अब सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
सुहागरात पर बोली` पत्नी मुझे अजमेर दरगाह जाना है फिर कर गयी ऐसा काण्ड, जिसने भी सुना सुन्न रह गया उसका दिमाग
नींबू का पौधा` सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 9 सितंबर 2025 : आज पितृपक्ष द्वितीया तिथि का श्राद्ध, जानें तर्पण का समय
घर में इस` जगह रखें कछुआ इतना बरसेगा पैसा संभाल नहीं पाओगे
सिर्फ 7 दिनों` में पाएं साफ और चमकदार त्वचा! किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीन