सूरजपुर, 26 मई . कलेक्टर एस.जयवर्धन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था के संचालन एवं नियंत्रण के सम्बन्ध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त प्रयास करते हुए आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करना सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि लोक शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी अधिकारियों को सजगता एवं सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन नए कानून- भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023- ने क्रमशः भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है. इन नवीन कानून से सभी अधिकारी परिचित हो यह अत्यंत आवश्यक है.
उन्होंने कहा नवीन कानून को लेकर कैलेण्डर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन प्रशिक्षण दिवस में सभी संबंधित विभाग के अधिकारी और उनके अधीनस्थ, प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे.
बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
—————
/ विष्णु पांडेय
You may also like
सर्दियों में रूम हीटर का सुरक्षित उपयोग: स्वास्थ्य पर प्रभाव और सावधानियाँ
इस IPO का GMP हुआ धड़ाम, क्या पूरी तरह सब्सक्राइब हो पाएगा ये इश्यू, चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस और अन्य डिटेल्स
महाकुंभ में भगदड़: जौनपुर की चंद्रावती की मौत और शवों की संख्या पर चौंकाने वाले खुलासे
Aaj Ka Panchang, 28 May 2025: आज ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
लौंग का पानी: स्वास्थ्य, त्वचा और बालों के लिए अद्भुत लाभ