Next Story
Newszop

सूरजपुर : कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने कलेक्टर और एसएसपी ने ली बैठक

Send Push

सूरजपुर, 26 मई . कलेक्टर एस.जयवर्धन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था के संचालन एवं नियंत्रण के सम्बन्ध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त प्रयास करते हुए आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करना सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि लोक शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी अधिकारियों को सजगता एवं सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन नए कानून- भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023- ने क्रमशः भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है. इन नवीन कानून से सभी अधिकारी परिचित हो यह अत्यंत आवश्यक है.

उन्होंने कहा नवीन कानून को लेकर कैलेण्डर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन प्रशिक्षण दिवस में सभी संबंधित विभाग के अधिकारी और उनके अधीनस्थ, प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे.

बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

—————

/ विष्णु पांडेय

Loving Newspoint? Download the app now