जबलपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । पारिजात बिल्डिंग के सामने ग्लो साइन बोर्ड की दुकान एमजेड फेविकेटर्स-क्लासिक ग्राफिक्स में रात करीब 2:30 बजे आग लग गई। दुकान से निकलीं लपटों को देखने के बाद पड़ोस के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी इसके साथ ही दुकान की शटर में लिखे दुकान मालिक अब्दुल खयूम को फोन कर आग लगने की जानकारी दी। बारिश के बीच धधकती आग और धुआं के साथ आग की लपटों से क्षेत्र में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों ने फायर अमले को कॉल किया। 10 मिनिट में मौके पर पहुंची 3 दमकल गाड़ियों के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। दुकान संचालक अब्दुल का कहना था कि दुकान मे ऐसा कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं था, जिससे आग लग सके। बिजली से संबंधित किसी बोर्ड में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग में दुकान के अंदर रखी हाईटेक मशीनें, प्लास्टिक बोर्ड सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया है। आग में करीब 35 से 40 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होना बताया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच पर लिया है
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू के रिश्ते की नई तस्वीरें वायरल
केएल राहुल और जडेजा के पास है लॉर्ड्स में इतिहास रचने का मौका, सचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते हैं पीछे
भारत-ब्राजील साझेदारी को नई ऊंचाई, व्यापार लक्ष्य 20 अरब डॉलर, हुए अच्छे समझौते
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार
Jurassic World Rebirth: चीन में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म