– खाद्य मंत्री ने अपने निज निवास पर फहराया तिरंगा, लोगों से अपने घरों- प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की
भोपाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुधवार को अपने सागर स्थित मातेश्वरी निवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। उन्होंने प्रदेशवासियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने घरों, कार्यालयों, दुकानों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रभक्ति का संदेश देने की अपील की।
मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया हर घर तिरंगा अभियान आज देश में राष्ट्रभक्ति की एक सशक्त जन-लहर बन चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में यह अभियान करोड़ों लोगों को राष्ट्रीय ध्वज की शान से जोड़ते हुए एक भावनात्मक जन-आंदोलन का रूप ले चुका है।
उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा केवल स्वतंत्रता की कहानी नहीं, बल्कि यह हमारे देश की एकता, अखंडता और हमारी सांस्कृतिक विरासत के गौरव का प्रतीक है। यह अभियान हमें अपने देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को और सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करता है। मंत्री राजपूत ने सभी से इस अभियान में सहभागी बनने और तिरंगे को गर्व के साथ फहराने का आहवान किया। इस दौरान गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कैंसर को जड़ से खत्म करता है ये फल, आज ही शुरू करें इसका सेवन!
राजमा खाने का सही तरीका जानें, सेहत को मिलेगा दोगुना फायदा!
ना अंडरवियर… ना सलवार… सिर्फ फटा हुआ सूट पहनकरˈ सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
सीएम योगी का विपक्ष को जवाब, 'यूपी में कोई स्कूल बंद नहीं, 40 लाख बच्चे शिक्षा से जुड़े'
Travel Tips: जन्माष्टमी के मौके पर आप भी जा सकते इन मंदिरों में, होती हैं यहां पर खास पूजा