पूर्वी चंपारण,26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कोटवा प्रखंड के राजापुर पंचायत में शनिवार को शहीद कॉमरेड नगीना सिंह की 36वाँ शहादत दिवस मनायी गयी। मौके पर उनके आदमकद प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, राजनीतिक प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि कामरेड नगीना सिंह जीवन पर्यन्त हमेशा गरीब,मजदूर व किसानों की हक की लड़ाई लड़ते रहे। वे हमेशा सामंतवादी व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़े और पिछड़ों का आवाज बने। केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने उन्हें दलित,मजदूर और पिछड़ों का मसीहा बताया। पूर्व भाजपा विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी के चरित्र को उसका चित्र बता देता है , नगीना बाबू जैसी हस्ती का प्रतिमा अनावरण समाजिक स्तर पर बड़ा कार्य है। पूर्व विधायक त्रिवेणी तिवारी ने भी उनके जीवनी का जीवंत वर्णन किया। अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा समाज के सभी वर्गों को साथ लाने के प्रयास को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अनावरण से पहले पारंपरिक विधि से पूजा-अर्चना की गई।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कॉमरेड नगीना सिंह के विचारों, संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा कि वे समाजवाद, समानता और गरीबों के हक की लड़ाई के लिए जीवन भर संघर्षरत रहे। इस दौरान लोगों ने ‘कॉमरेड नगीना सिंह अमर रहें’ के नारे लगाए और उन्हें फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन रामायण सिंह ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय नगीना सिंह के पुत्र सह जदयू नेता संजय सिंह द्वारा कराया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि प्रतिमा स्थल का नियमित रखरखाव और सौंदर्यीकरण कराया जाए ताकि यह स्थल भविष्य में प्रेरणा केंद्र बना रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
'इसी धरती ने नरेंद्र मोदी जैसा दूरदर्शी नेतृत्व दिया...', गुजरात के गति शक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले राजनाथ सिंह
Lonavala Rape: 23 साल की महिला को अगवाकर रात भर चलती कार में किया बलात्कार, तड़के सड़क पर फेंका, लोनावला में सनसनी
मैनचेस्टर टेस्ट: कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक, लेकिन भारत की मुश्किलें अब भी कायम
सिर पर जूता रखकर मंगवाई माफी, थाने के सामने बीजेपी की पंचायत में युवक को तालिबानी सजा, कांग्रेस का आरोप
27 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से