Next Story
Newszop

सेना ने बताया एक चुटकी महिला के माथे की सिंदूर की कीमत: बृजेश राम त्रिपाठी

Send Push

गोरखपुर, 9 मई . अखंड भारत माता मानस मंदिर के प्रयोजनार्थ अखिल भारतीय क्रांतिकारी सम्मान संघर्ष मोर्चा एवं गुरुकृपा संस्थान के दाऊदपुर स्थित कार्यालय में आयोजित ३२ वें अनुष्ठान श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ में शहरवासियों ने

सामूहिक हवन और भारत माता आरती द्वारा राष्ट्र आराधना किया.

अखिल भारतीय क्रांतिकारी सम्मान संघर्ष मोर्चा संगठन प्रमुख बृजेश राम त्रिपाठी ने कहा कि सेना ने बताया कि भारतीय महिलाओं में एक चुटकी सिंदूर का महत्व है. देश खड़ा सेना के साथ अब होगी ताकत से बात. देश की सेना और सरकार महिलाओं के माथे में लगे सिंदूर को निशाना बनाने वाले गुनाहगारों, सिपहसलारों आश्रयदाताओं को भारत की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों को उनके घर में घुसकर चुन चुनकर माकूल जवाब दिया है. उन्हाेंने नारी शक्ति देश की शक्ति की प्रतीक विंग कमांडर व्योमिका सिंह एवं कर्नल सोफिया कुरैशी को नारी का स्वाभिमान बताया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर देश को भरोसा है. भारत दुनिया की एक बड़ी शक्ति के रूप में पहचान बनाई है. हम सभी को अपने नेतृत्व और राष्ट्रीयता का गर्व है. राष्ट्र प्रथम की भावना लेकर लोग संकल्पित हुए कहा कि मैं भी हूं हिंद की सेना. हमारा उदघोष भारतीय मेरी पहचान और भारतीय सेना मेरी शान.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनीष जैन, त्रिभुवन तिवारी, सुभाष दूबे, शिवेंद्र पांडेय, शंकर शरण दूबे, प्रदीप त्रिपाठी, बीरु रितेश दूबे, वंदना श्रीवास्तव, रमा उपाध्याय, वंदना पांडेय, पलक गिरि, निशा मिश्रा, संतोष पांडेय, शुभागमन सिंह, केशव पांडेय, राम प्रकाश मौर्या, अवनीश मणि त्रिपाठी, मयंक उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

—————

/ प्रिंस पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now