– निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील
जबलपुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। इससे बरगी बांध लबालब हो गया है। कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से जलाशय के बढ़ते जल स्तर को नियंत्रित करने 06 जुलाई को दोपहर 12 बजे रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध से लगभग एक लाख 76 हजार 575 क्यूसेक पानी (5 हजार क्यूमेक) पानी की निकासी की जाएगी। इसी सिलसिले में परियोजना प्रशासन ने शनिवार को अलर्ट जारी किया है, साथ ही बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा नदी के तट और घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है।
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना प्रशासन के अनुसार, शनिवार 05 जुलाई की सुबह 8 बजे बरगी बांध का जलस्तर 416.10 मीटर आंका गया था और इस समय प्रति घण्टे 10 सेंटीमीटर अर्थात एक लाख 99 हजार 883 क्यूसेक पानी जलाशय में प्रवेश कर रहा था। हालांकि, शनिवार शाम 6 बजे की स्थिति में बरगी बांध में वर्षा जल की आवक में कुछ कमी आई है। शनिवार की शाम 6 बजे बांध का जलस्तर 416. 65 मीटर रिकार्ड किया गया था और इस समय बांध में लगभग एक लाख 14 हजार 067 क्यूसेक (3230 क्यूमेक) वर्षा जल प्रवेश कर रहा था।
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बांया मेसनरी बांध संभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह गौंड ने बताया कि बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है और ऑपरेशनल मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक बांध का जलस्तर 417.50 मीटर रखा जाना प्रस्तावित है। परियोजना प्रशासन द्वारा बांध से पानी छोड़ने का निर्णय इसके जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुये लिया गया है। बांध से पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी के जलस्तर में 4 से 5 फीट तक वृद्धि होगी। इसे देखते हुये कार्यपालन यंत्री ने निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने, मां नर्मदा के घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील की है। पानी की आवक को देखते हुए बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा कभी भी बढ़ाई या घटाई भी जा सकती है। ——————
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बिहार में निष्पक्ष मतदाता सूची और चुनाव होंगे : ज्ञानेश कुमार
धर्मपाल सिंह की माता के निधन पर मुख्यमंत्री योगी व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जताया शोक
श्रावण मास की शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक व कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा तिथि बदली
रेड मॉल संपत्ति को खरीदने के लिए दो फर्मे आगे आयी, दिया प्रस्ताव
सीएम के निर्देश के बाद जीडीए एक्टिव:शुरू की इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की अडचन दूर करने की कवायद