मीरजापुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . हिन्दू समाज के पुरोधा, राम जन्मभूमि आंदोलन के कर्णधार और विश्व हिंदू परिषद के पूर्व संरक्षक स्व. अशोक सिंहल की जयंती Saturday को नगर स्थित जिला कार्यालय विहिप, इमल्हा नाथ मंदिर दक्षिण फाटक पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई.
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विहिप जिलाध्यक्ष मातासहाय ने अशोक सिंहल के जीवन और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि स्व. सिंहल का जीवन कर्म, ज्ञान और भक्ति का अद्भुत समन्वय था. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया.
विहिप जिलाध्यक्ष ने बताया कि अशोक सिंहल ने अपनी शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी, जहां से उन्हें गंगारक्षा, गोरक्षा, अस्पृश्यता निवारण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की प्रेरणा मिली. उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाते हुए इसे जन-जन का आंदोलन बनाया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजमहेश्वरी ने की, जबकि संचालन नगर संयोजक चंद्रप्रकाश ने किया. इस अवसर पर विहिप से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर अशोक सिंहल को नमन किया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
सुख-शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए पद्मनाभ द्वादशी पर करें भगवान विष्णु के 'पद्मनाभ' स्वरूप की विधिवत पूजा
भारतीय शेयर बाजार की मिश्रित शुरुआत, मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी
Ahmedabad Test Highlights: कैरेबियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे सिराज और बुमराह, 162 रन पर पूरी टीम को भेजा पैवेलियन
दिल्ली: कापसहेड़ा में मुठभेड़ के बाद राजस्थान के दो बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से एक घायल
Rajasthan: सीएम शर्मा ने सहकार सदस्यता अभियान किया शुरू, कहा-कांग्रेस ने सहकारिता को बना दिया था भ्रष्टाचार का अड्डा