दुबई, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News). एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया ने एक बार फिर चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी. रविवार रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
पाकिस्तान से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल की. युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 39 गेंदों में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उप-कप्तान शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 47 रन जोड़े. वहीं तिलक वर्मा ने 19 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर भारत को जीत तक पहुंचाया. उनकी पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 2 विकेट लिए, जबकि अबरार अहमद और फहीम अशरफ को 1-1 सफलता मिली.
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए. साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. सैम अय्यूब ने 21 रन बनाए, जबकि फहीम अशरफ ने 8 गेंदों पर नाबाद 20 रन और कप्तान सलमान आगा ने नाबाद 17 रन जोड़े.
भारत की ओर से शिवम दूबे सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया.
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-4 में दमदार आगाज किया है और फाइनल की राह पर महत्वपूर्ण कदम बढ़ा लिया है.
You may also like
काशीपुर में 'I Love मोहम्मद' जुलूस ने मचाया बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा!
Gautam Gambhir ने लिए पाकिस्तानी टीम के मज़े, Team India के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम से बुलाकर दिया ये ORDER; देखें VIDEO
Youtube पर 36200000 और Insta पर 8300000 फॉलोअर्स…. फिर से चर्चा में क्यों हैं सौरभ जोशी?
Insurance Policy Premium After Nil GST: जीएसटी खत्म होने के बावजूद बीमा की किस्त ज्यादा हो सकती है!, वजह जान लीजिए
Lava Play Ultra 5G Review : क्या यह बजट गेमिंग फ़ोन में है फ़्लैगशिप वाली बात