जौनपुर, 19अप्रैल . सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अर्धनिर्मित कमरे में शनिवार को वृद्ध की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर थाना प्रभारी अमित सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गये हैं.
प्रभाकर सिंह (65) पुत्र स्व. लाल साहब सिंह के डीह असरफाबाद गांव में लखनऊ-बलिया राजमार्ग के किनारे चार-पांच अर्धनिर्मित कमरा है और ज्यादातर वहीं रहते थे. शनिवार दोपहर उनका लड़का अकलेश सिंह कमरे के भीतर उनका रक्तरंजित शव देखा तो चिल्लाने लगा. सूचना जंगल में आग की तरह चारों ओर फैल गई और घटनास्थल भारी भीड़ जमा हो गई.घटना की जानकरी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान और फोरेंसिक पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिए. मृतक की पत्नी सावित्री मायके में थी. पति के मौत की खबर मिलते ही सावित्री करूण क्रन्दन करने लगी. घटना को लेकर क्षेत्र में तरह—तरह की चर्चा हो रही है. बताया जाता है कि जमीन बेचने को लेकर भी आये दिन कुछ विवाद होता रहता था.फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में लगी हुई है.घटना के सम्बन्ध में पत्नी सावित्री सिंह द्वारा पति की हत्या के मामले में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मृतक के पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
मालिक से नाराज सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने किडनैप कर लिया पेट डॉग, अब तलाशने में जुटी मुंबई पुलिस
राजस्थान में हैं 5000 साल पुराना मंदिर, जहां भोलेनाथ ने गिराए थे आंसू, वीडियो में जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा
आज का मीन राशिफल, 20 अप्रैल 2025 : अचानक धन लाभ के आसार, मनोरंजन के साधनों में होगा इजाफा
यूपी का मौसम 20 अप्रैल 2025: आज मऊ से मुरादाबाद तक चलेगी धूल भरी आंधी, कहीं-कहीं बौछारें, वेदर अपडेट्स
आज का कुंभ राशिफल, 20 अप्रैल 2025 : टांग खींचने की कोशिश करने वालों को सूझबूझ से दें पटखनी, धन लाभ के आसार