हल्द्वानी, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस ने रामनगर शहर के अलग-अलग हिस्सों में 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, जिसमें तीन चालू हैं और शेष शो-पीस बने हुए हैं। कैमरों को मेंटेनेंस के लिए पुलिस ने नगर पालिका से सहयोग मांगा है। पालिका की ओर से बोर्ड बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पास किया जाएगा।
रामनगर में विधायक निधि से 35 और सांसद निधि से 25 कैमरे लगाए थे। इन कैमरों के लगने के बाद पुलिस को अपरार्धों के खुलासे में काफी मदद मिली थी। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर तमाम गतिविधियों की निगरानी में मदद मिलती थी। पिछले डेढ़ साल से मेंटेनेंस न होने को वजह से कैमरे खराब पड़े हैं। इससे सबसे ज्यादा परेशानी पुलिस को उठानी पड़ रही है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अनुसार शहर में सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत के लिए नगर पालिका से सहयोग मांगा गया है।
वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल का कहना है कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद पालिका सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत कराएगी।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
Crime: जीजा-साली का चल रहा था चक्कर, गर्भपात कराकर कूड़े के ढेर में फेंका था नवजात, जानकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े
Jamie Smith ने नाबाद 184 रन बनाकर रचा इतिहास, रंजीतसिंहजी का 128 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
जयपुर की MI रोड बनी 'ऑटो गैंग' का निशाना! डेढ़ घंटे में 6 महिलाओं ने लाखों रूपए के गहनों पर किया हाथ साफ़, CCTV में कैद हुई घटना
Rajasthan: गहलोत के खिलाफ मानहानी केस पर शेखावत का बड़ा बयान, केस किसी भी कीमत पर नहीं होगा वापस, उन्होंने मेरी मां को....
'लव इन वियतनाम' दो खूबसूरत संस्कृतियों को जोड़ने वाला पुल : शांतनु माहेश्वरी