Next Story
Newszop

महेशपट्टी में एसएसबी की शिविर में 210 पशुओं का किया गया इलाज

Send Push

अररिया 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56 वीं वाहिनी के डुमरबन्ना बाह्य सीमा चौकी कार्य क्षेत्र के महेशपट्टी गांव में मंगलवार को एसएसबी की ओर से पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के दिशा निर्देश पर यह शिविर आयोजित हुआ। जिसमें पशुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ दवाईयां दी गई। साथ ही 59 पशुओं को फूट एंड माउथ डिजीज एफएमडी एवं पीपीआर बकरी फ्लैग से बचने का टीका लगाया गया।

शिविर में पशुपालकों के द्वारा लाए गए करीबन 210 पशुओं का मुफ्त इलाज और दवाईयां प्रदान की गई।पशु चिकित्सा शिविर में एसएसबी पूर्णिया के पशु चिकित्सक उप कमांडेंट डॉ. घनश्याम पटेल उप-कमांडेंट के द्वारा सीमावर्ती पशुओं की निःशुल्क जांच की गई तथा उनके परामर्श के अनुसार 56वीं वाहिनी के पशु चिकित्सा शाखा के स्टाफ द्वारा स्थानीय पशुपालकों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया।

सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई।

इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के कार्मिक एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now