चंपावत, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की चंपावत पुलिस ने शनिवार को नेपाल सीमा के शारदा नहर क्षेत्र में 5.688 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग्स, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10.23 करोड़ रुपये है, बरामद की। एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका पति और साथी फरार हो गए।
पुलिस अधिक्षक (एसपी) अजय गणपति ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि यह गैंग पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र में एक लैब चला रहा था, जहां यह ड्रग्स तैयार की जाती थी। पिथौरागढ़ पुलिस ने पहले ही उस लैब को सील कर वहां से उपकरण जब्त कर लिए हैं। जांच में नेपाल और नाइजीरिया जैसे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से इनके संबंधों की भी जांच की जा रही है।
यह ड्रग्स महाराष्ट्र, दिल्ली व अन्य बड़े महानगरों के क्लबों और हाई प्रोफाइल पार्टियों में सप्लाई की जानी थी। इसके प्रयोग में युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, खासतौर पर मेट्रो शहरों में इसकी भारी डिमांड है।
गिरफ्तार महिला की पहचान इशा, पत्नी राहुल कुमार, निवासी पंपापुर, बनबसा के रूप में हुई है। चेकिंग के दौरान महिला को नहर की ओर जाते देखा गया, जिसके पास से एक बैग में भारी मात्रा में एमडीएम मिला। महिला के फरार पति राहुल कुमार और उसके साथी कुणाल कोहली की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में चंपावत पुलिस की ओर से चार करोड़ रुपये से अधिक के नशीले पदार्थ बरामद किए गए थे। 2025 में अब तक 11 करोड़ से अधिक के ड्रग्स जब्त किए जा चुके हैं।
इस अभियान में सीओ टनकपुर वंदना वर्मा, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवान, थाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा, उप निरीक्षक सोनू सिंह समेत दोनों जनपदों की संयुक्त टीम शामिल रही। पुलिस की इस ऐतिहासिक कामयाबी पर आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस टीम को 20,000 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का डांस वीडियो बना वायरल
दिलचस्प पहेलियाँ: दिमागी कसरत के लिए चुनौतीपूर्ण सवाल
शिवराज सिंह चौहान ने दिशा की बैठक में लिया हिस्सा, अधिकारियों को दिए अहम दिशा-निर्देश
एआईआईए का राष्ट्रीय सेमिनार, आयुर्वेदिक सर्जरी के नए रुझानों पर होगी चर्चा
मध्य प्रदेश: जबलपुर से 101 कांवड़ियों ने बैजनाथ धाम के लिए किया प्रस्थान, 36 वर्षों से बना हुआ है आस्था का क्रम