फतेहपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में गुरुवार को एक गांव की रहने वाली महिला अपने प्रेमी के साथ नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव की पांच बच्चों की मां अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर दो बच्चों को साथ लेकर प्रेमी के साथ विगत तीन जुलाई को फरार हो गई थी। घर में एक भैंस थी उसको बेचने में प्राप्त पैसा पैंतीस हजार नगद व चार लाख महिला के खाते में व जेवरात साथ में लेकर चली गई।
गुरुवार को पुलिस को तहरीर देते हुए महिला के देवर ने बताया कि मेरे बड़े भाई रोजी-रोटी कमाने के सिलसिले में पिछले चार वर्ष से सऊदी अरब में रह रहे हैं। बच्चों ने बताया कि एक व्यक्ति पिछले एक महीने से घर पर बराबर आ जा रहा था।
महिला अपने छोटे जुड़वां बच्चे करन व अर्जुन(04) को साथ में लेकर गई है। वहीं ओमप्रकाश (10) राधिका (08) सुमन (06) को घर में छोड़ गई है मां के जाने के बाद से बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी खागा बृजमोहन राय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत उसी के अनुरूप अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
आज का मिथुन राशिफल,11 जुलाई 2025 : कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, सतर्कता जरूरी है
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 2
Sawan Maas Mahatmya : सावन मास सूंपर्ण व्रत कथा महात्मय
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 1
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय