New Delhi, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . घरेलू सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है. कीमत में कमी होने के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 1,19,390 रुपये से लेकर 1,19,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह 22 कैरेट सोना आज 1,09,440 रुपये से लेकर 1,09,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है. चांदी के भाव में भी कमजोरी आने के कारण ये चमकीली धातु दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 1,54,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है.
दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,19,540 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,09,590 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,19,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,09,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 1,19,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 1,09,490 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 1,19,390 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 1,09,440 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है. कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 1,19,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,09,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 1,19,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 1,09,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,19,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,09,490 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. जयपुर में 24 कैरेट सोना 1,19,540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,09,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है.
देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में आज मामूली गिरावट आई है. इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना 1,19,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 1,09,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
महाभारत युद्ध में हनुमान जी कैसे हुए अर्जुन के रथ पर विराजमान ? इस दुर्लभ वीडियो में जाने द्वापरयुग की अनसुनी कथा
छोटे शहरों में नौकरी के अवसरों में तेजी, मेट्रो शहरों को पीछे छोड़ा
HPU Recruitment 2025: GATE पास करने वालों के लिए बम्पर अवसर बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी! सैलरी 1.67 लाख, जाने योग्यता
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक` प्याज और देखें कमाल वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर
उदयपुर में आज 7 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में निर्धारित बिजली कटौती, जानें कहाँ-कहाँ रहेगा असर