फिरोजाबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने बुधवार को भाजपा सरकार को पूरी तरह से फेल बताते हुए चुनाव आयोग की कार्यवाही पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने 2027 में यूपी में सपा की सरकार बनने तथा अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने का दावा किया है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस संतोष यादव के पिता की त्रियोदशी में शामिल होने फिरोजाबाद जिले के टूंडला शहर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात करते हुए मौजूदा राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखी। शिवपाल यादव ने किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि सरकार किसानों को न तो बिजली दे पा रही है, न ही पानी और न ही खाद की उचित आपूर्ति कर पा रही है। सरकार पूरी तरह से फेल है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा मदरसा बोर्ड पर की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि सरकार गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही है। उन्होंने स्कूल की जर्जर बिल्डिंगों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया।
शिवपाल यादव ने चुनाव आयोग पर विपक्ष के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में वोट काटे जा रहे है। विपक्षी दलों के नेताओं ने जो शिकायतें की हैं, वे बिना आधार के नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट काटने और वोटों की हेराफेरी की शिकायतों पर चुनाव आयोग को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा आगामी 2027 के यूपी चुनाव में वह ऐसा नहीं होने देंगे और डटकर मुकाबला करेंगे।
इस दौरान बड़ी संख्या में सपा नेता व समर्थक मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
Meizu Mblu 22 Pro: दमदार प्रदर्शन और किफायती कीमत में स्मार्टफोन
KKR के इस बल्लेबाज़ ने बरसाए तूफ़ानी छक्के, पहली ही चार गेंदों पर लगाए चार गगनचुंबी शॉट; देखिए VIDEO
भारत की अंतरिक्ष यात्रा का नया अध्याय : दिसंबर में होगा ऐतिहासिक प्रक्षेपण, अंतरिक्ष में जाएगा रोबोट
जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने इंदौर–उज्जैन में स्थानीय उद्यमियों-स्टार्टअप्स से किया संवाद
सड़क के किनारे बोरे में रोती मिली नवजात बच्ची मिली