मियामी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंटर मियामी ने अपने स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज के दम पर लीग्स कप क्वार्टर फाइनल में टाइग्रेस यूएएनएल को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। 38 वर्षीय उरुग्वे स्ट्राइकर ने दोनों हाफ में पेनल्टी पर गोल दागे और लियोनेल मेसी की गैरमौजूदगी में टीम के लिए हीरो बने।
मेसी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मुकाबले से बाहर रहे। हालांकि, वे 2 अगस्त को चोटिल होने के बाद पिछले हफ्ते लॉस एंजिलिस गैलेक्सी के खिलाफ लौटे थे और सब्सटीट्यूट के रूप में उतरकर गोल भी किया था। लेकिन क्वार्टर फाइनल में कोच ने उन्हें आराम देने का फैसला किया।
मैच का पहला गोल 20वें मिनट में आया जब टाइग्रेस डिफेंडर जेवियर एक्विनो के हैंडबॉल पर रेफरी ने पेनल्टी दी और सुआरेज ने इसे गोल में बदल दिया। इसके बाद मैदान पर गरमा-गरमी भी देखने को मिली, लेकिन सुआरेज ने साथी खिलाड़ियों को शांत किया।
हाफटाइम पर इंटर मियामी के कोच जेवियर माशेरानो को रेफरी से बहस करने पर लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया गया।
67वें मिनट में एंजेल कोरिया ने दो डिफेंडरों को छकाते हुए गोल दागकर टाइग्रेस को बराबरी दिलाई। लेकिन 87वें मिनट में एक बार फिर एक्विनो के हाथ से गेंद लगने पर पेनल्टी मिली और सुárez ने गोलकीपर नहुएल गुजमान को धोखा देते हुए दूसरा गोल कर जीत पक्की कर दी।
इंटर मियामी ने 2023 में मेसी के पहले MLS सीजन में लीग्स कप जीता था और अब टीम खिताब दोबारा हासिल करने की राह पर है।
लीग्स कप के इस दौर के अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में टोलुका बनाम ऑरलैंडो सिटी, एलए गैलेक्सी बनाम पाचुका और सिएटल साउंडर्स बनाम प्यूब्ला के मैच खेले जाने हैं।
ट्रॉफी के अलावा इस टूर्नामेंट से कॉनकाकाफ चैंपियंस कप का टिकट भी दांव पर है। दोनों फाइनलिस्ट और तीसरे स्थान का विजेता इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगे, जबकि लीग्स कप चैंपियन सीधे चैंपियंस कप के राउंड ऑफ 16 में प्रवेश पाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Health Tips: कान में बार बार चल रही खुजली और दर्द को नहीं ले हल्के में, हो सकता हैं गंभीर
वेब सीरीज से 5 दोस्तों ने सीखी लूटपाट, 7 दिन में दो टैक्सी लूटीं, चढ़े पुलिस के हत्थे!
Vivo V30 Lite Vs Vivo T3 Lite: दोनों फोनों में है बड़ा अंतर, जानें किसे खरीदना होगा समझदारी
हर 10 में 9 नियोक्ता 2025 की दूसरी छमाही में भर्ती की बना रहे योजना : रिपोर्ट
घोड़े के खर्च पर हेलिकॉप्टर से आएंगे दूल्हे राजा, खुश होˈˈ जाएगी दुल्हन. नैनो को बना दिया हेलिकॉप्टर, बारात में बुकिंग के लिए लग गई लाइन