झुंझुनू, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रविवार को झुंझुनू में बृज स्मृति प्रन्यास द्वारा आयोजित ‘माधव सेवा सम्मान-2025’ में आपातकाल के लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिले की धरती वीरों और शहीदों की धरती है। यहां हर गांव में वीर और शहीद मिलेंगे, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने में संकोच नहीं किया। उन्होंने आपातकाल में किए गए अत्याचारों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आपातकाल जैसी स्थिति आगे नहीं आए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जीवित रखने में लोकतंत्र सेनानियों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने देश की सेनाओं में झुंझुनू जिले के युवाओं के योगदान की भी सराहना की।
इससे पहले जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने लोकतंत्र की मशाल जलाए रखी। कार्यक्रम एकात्म मानव प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ महेश शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बृज स्मृति प्रन्यास की विद्या अग्रवाल भी मंच पर रहीं। राज्यपाल बागडे ने कार्यक्रम के बाद पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार मोरवाल व आत्माराम जांगिड़ ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश
You may also like
GF का फोनˈ था बिजी रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा
जर्मनी में भारी बारिश और तूफान के बीच पटरी से उतरी ट्रेन, तीन की मौत, कई घायल
यूपी में कपल की अश्लील हरकतें, बाजार में मच गया हंगामा
मास्टरमाइंड कल्लू ब्लॉगर भी था, साथ में रखता था पिस्टल, पुलिस और STF ने कर दिया 'खेल खल्लास'
मां का मंगलसूत्रˈ बेचकर पिता के ऑटो का चालान भरने आया बेटा फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल