जयपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). बाड़मेर ज़िला पुलिस ने अपने विशेष ‘धरकरभर अभियान’ के तहत एक बड़ी सफलता दर्ज की है. पुलिस ने ₹10,000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर शोभ सिंह पुत्र उम्मेद सिंह रावणा राजपूत, निवासी रेलवे कुआं नंबर 03, थाना कोतवाली बाड़मेर को गिरफ्तार किया है.
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय और जोधपुर रेंज आईजी के निर्देशों पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत थाना रिको पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी शोभ सिंह को दस्तयाब किया.
आर्म्स एक्ट के मामले में था फरार, कोर्ट से वारंट जारीएसपी मीना के अनुसार, आरोपी शोभ सिंह थाना कोतवाली के एक आर्म्स एक्ट प्रकरण में गिरफ्तारी वारंटी था. वह लंबे समय से कोर्ट में पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था और लगातार फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने ₹10,000 का इनाम घोषित किया हुआ था.
20 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्जपुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, शोभ सिंह एक कुख्यात चोर और नकबजन है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 20 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. वह थाना कोतवाली बाड़मेर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है और कई बार जेल जा चुका है.
टीम ने तकनीकी व खुफिया इनपुट से पकड़ा आरोपीथानाधिकारी रिको मनोज सामरिया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आरोपी की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी. टीम ने खुफिया जानकारी और तकनीकी साधनों का प्रभावी उपयोग करते हुए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और अंततः उसे सटीक कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया. एसपी मीना ने बताया कि यह गिरफ्तारी बाड़मेर पुलिस के लिए अभियान “धरकरभर” के अंतर्गत एक अहम उपलब्धि है. पुलिस अब आरोपी से अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है.
You may also like

मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य का पुणे में अंतिम संस्कार, परिवार से नजदीकी पर आया बड़ा अपडेट

एक साल में सबसे ज्यादा छक्के... मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड पर अब अभिषेक शर्मा का कब्जा, छोटे से करियर में काटा बवाल

Gold Price Delhi : सोने के दाम में जबरदस्त उछाल, 10 ग्राम पहुंचा ₹1,25,600 पर

Box Office: 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर आगे रहकर भी 'एक दीवाने की दीवानियत' से कैसे रही पीछे, प्यार की कहानी का भौकाल

मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप अनंत सिंह पर, चुनावी रंजिश की क्या है कहानी?





