-साल 1975 की बरसात की दिल दहला देने वाली यादें फिर हुईं ताज़ा
स्कूलों में अवकाश, अस्पतालों से लेकर दरगाह तक पानी ही पानी
अजमेर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
पचास वर्ष पहले 18 जुलाई 1975 को अजमेर में आई भीषण वर्षा की यादें आज फिर जीवंत हो उठीं। इस बार भी वही तारीख, वही शुक्रवार और वैसी ही तेज बारिश—जिसने एक बार फिर शहर को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया। इस ऐतिहासिक संयोग को देखकर अजमेरवासी न सिर्फ चिंतित रहे, बल्कि उन्हें आधी सदी पहले की त्रासदी की पुनरावृत्ति का एहसास भी हुआ।
स्कूलों में समय रहते अवकाश घोषित
जिला कलेक्टर लोकबंधु ने समय पर निर्णय लेते हुए सुबह 5 बजे ही सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। सोशल मीडिया के माध्यम से आदेश की सूचना तुरंत घर-घर पहुंच गई, जिससे हजारों स्कूली बच्चे जलभराव की परेशानी से बच सके।
आनासागर बना संकट का कारण
इस बार का जलभराव कहीं न कहीं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हुए निर्माण कार्यों की पोल खोलता नजर आया। आनासागर झील के चारों ओर बनाए गए पाथवे ने जलनिकासी बाधित कर दी। पहले जहां बारिश का पानी आसानी से झील में चला जाता था, वहीं अब पाथवे ने पानी के बहाव को रोक दिया, जिससे आसपास की कॉलोनियों में पानी भर गया।
मित्तल अस्पताल क्षेत्र में सड़क और झील का जल स्तर लगभग एक समान हो गया। वाहन जलमग्न हो गए और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।
एलिवेटेड रोड बना रुकावट
शहर में बने एलिवेटेड रोड के भारी-भरकम पिलर्स भी जल निकासी में बाधक बने। बारिश थमने के बावजूद कई घंटे तक अजमेर जलमग्न रहा।
दरगाह, अस्पताल और पुष्कर भी प्रभावित
ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर और भीतर 3-4 फीट तक पानी भर गया। ब्रह्मपुरी की दुर्दशा का वीडियो भाजपा नेता रोहित यादव ने सोशल मीडिया पर साझा किया।
जेएलएन अस्पताल में वार्डों तक पानी भर गया। प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया ने स्वयं निरीक्षण कर हालात पर चिंता जताई।
पुष्कर में भी स्थिति गंभीर रही। सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर बहता हुआ पवित्र सरोवर में मिल गया, जिससे श्रद्धालु और स्थानीय लोग परेशान हुए।
जल निकासी के लिए पंप लगाए गए
शहर की कई कॉलोनियों में पंप लगाकर पानी निकाला गया। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाएं करवाईं।
देवनानी ने दिए सख्त निर्देश
अजमेर उत्तर के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन, नगर निगम और एडीए के अधिकारियों को तत्काल जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
टाटा पावर को भी निर्देशित किया गया कि बिजली आपूर्ति शीघ्र बहाल की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
लूट मामले में फरार पच्चीस हजार का इनामी गिरफ्तार
चुनार रेलवे स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के तीन बैगन पटरी से उतरे, दो घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग
नौ से 19 साल तक के युवक-युवतियां की स्वास्थ्य समस्याएं दूर करेगा अब केएम अस्पताल
ओडिशा: कंधमाल में माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
अमृत भारत ट्रेन से बाबा बैद्यनाथ, सुल्तानगंज और अयोध्या को एकसाथ जोड़ने का हुआ काम : संतोष सिंह