रायपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन से प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल रविवार को चोरी हो गया। भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने इसे लेकर तंज कसते हुए प्रदेश मुख्यालय में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी नहीं होने को लेकर सवाल उठाएं हैं।
भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने रविवार देर शाम सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि “सुनने में आया है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल फोन उनके ही प्रदेश मुख्यालय रायपुर में चोरी हो गया। चोर को पकड़ने की कोशिश की तो सामने आया कि मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरा नहीं हैं!
उन्होंने लिखा कि वैसे, यह कोई नई बात नहीं जब मुझे इसी छतीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में बंद किया गया था, तब भी सीसीटीवी नहीं था।
राधिका खेड़ा ने प्रदेश मुख्यालय की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे में सवाल तो उठा है कि कांग्रेस मुख्यालय में कैमरे क्यों नहीं हैं? कका के पांच साल के ऐसे क्या काले कारनामे इस मुख्यालय में छिपे हैं ? चोरी रोकने से ज्यादा ‘क्या’ छुपाने पर जोर है ?
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
जगन्नाथ रथ यात्रा में बेकाबू हाथियों को संभालने में अनंत अंबानी ने की थी मदद, वनतारा से अहमदााबद पहुंची थी टीम
Kolkata Law College Gangrape : कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप का मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
पहला टेस्ट : ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हासिल की सबसे बड़ी जीत
'येलो सी' में 'रोडियोएक्टिव लेवल्स' पर नहीं हुआ कोई बड़ा बदलाव : साउथ कोरिया यूनिफिकेशन मिनिस्ट्री
कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर का निशिकांत दुबे पर हमला, कहा- उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं