जैसलमेर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्वर्णनगरी जैसलमेर दीपावली पर सोने की तरह चमकी. नगरपरिषद ने पूरे शहर को रोशनी से जगमग कर दिया. सोनार फोर्ट से लेकर शहर के मुख्य चौराहों, पार्कों, डिवाइडरों और सरकारी इमारतों तक आकर्षक एलईडी लाइटों से सजावट की गई है, शाम ढलते ही पूरा शहर झिलमिल रोशनी से जगमग हो गया.
जैसलमेर की पहचान सोनार किला पर कलरफुल लाइटिंग की गई. किले के आसपास की गलियां और चौक भी दीपमालाओं से सजे रहे. शहर के प्रमुख सर्किल हनुमान सर्किल, विजय स्तंभ, व्यास सर्किल, गीता आश्रम सर्किल, एयरफोर्स सर्किल और गड़ीसर सर्किल पर रंगीन लाइटों की आकर्षक झिलमिलाहट ने लोगों को आकर्षित किया.
खूबसूरत लाइटिंग से जगमग शहर की सड़कों पर रात को शहरवासियों के साथ पर्यटकों की भीड़ उमड़ी. बच्चे और युवाओं ने आतिशबाजी का आनंद लिया, तो परिवार मंदिरों और बाजारों में दीप प्रज्ज्वलित कर एक-दूसरे को बधाइयां देते दिखे. मुख्य बाजारों में मिठाई और सजावटी सामान की दुकानों पर भी दिनभर रौनक रही.
नगर परिषद कमिश्नर लजपाल सिंह ने बताया- इस बार शहर को सजाने के लिए विशेष रूप से एनर्जी-सेविंग एलईडी लाइटों का इस्तेमाल किया गया. इनसे न सिर्फ आकर्षक सजावट हुई, बल्कि बिजली की बचत भी हुई. कई स्थानीय संस्थाओं और व्यापारिक संगठनों ने भी दीपावली की सजावट कर शहर को चमकाने में सहयोग दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
You may also like
एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन का निधन, हार्ट अटैक से गई जान, परिवार के साथ दिवाली मनाने आए थे दिल्ली
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा नमन साइकिल पर` फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
IND vs AUS: विराट और रोहित की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है टीम, बल्लेबाजी कोच ने एडिलेड वनडे से पहले किया सपोर्ट
गठबंधन को संभाल नहीं सकते, बिहार को क्या एकजुट रखेंगे: राजद-कांग्रेस पर चिराग पासवान का हमला
राम मंदिर ही नहीं, दीवाली से भी नफरत करते हैं अखिलेश, CM योगी का सपा पर पलटवार