गुवाहाटी, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज ही के दिन वर्ष 2004 में हुए उग्रवादी हमले को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्ष 2004 में आज ही के दिन धेमाजी में उग्रवादियों के कुकर्मो के कारण कई छात्र मारे गए थे। आजादी के इस पावन दिवस पर मैं आतंकवाद के शिकार हुए मासूम दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
उल्लेखनीय है कि धेमाजी जिले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर उल्फा उग्रवादियों द्वारा बम विस्फोट किया गया था, जिसमें 13 मासूम छात्रों समेत 18 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस घटना ने पूरे असम को झकझोर दिया था। उल्फा ने इसकी जिम्मेदारी भी ली। हालांकि, बाद में इस घटना के लिए उल्फा ने एक तरह से माफी भी मांगी थी।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
पटना में दुखद घटना: खड़ी कार में भाई-बहन मृत पाए गए
इस दिन लॉन्च होगा धांसू फ्लिप फोन, 200MP कैमरा और पावरफुल बैटरी के साथ मिलेगा शानदार एक्सपीरियंस
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी की हुई वापसी
तमिलनाडु सरकार के मंत्री आई. पेरियासामी से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
पीएमसी ने गड्ढों और फुटपाथ के नुकसान की रिपोर्ट करने के लिए नया ऐप लॉन्च किया