रियासी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की माहोर तहसील के भद्दर गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक घर के ढह जाने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई है।
अधिकारियों के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह हुई जब भूस्खलन ने एक खड़ी ढलान पर स्थित घर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे घर मलबे में दब गया। घटना के समय घर में परिवार के कई सदस्य मौजूद थे।
अधिकारी ने बताया कि सात लोग मलबे में दबे हुए थे। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के कर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। मलबे में दबे सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं। मृतकों की पहचान घर के मालिक नजीर अहमद पुत्र बहार दीन निवासी बद्दर, उनकी पत्नी वजीरा बेगम, बेटे बिलाल अहमद, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद मुबारक और मोहम्मद वसीम के रूप में हुई है। नजीर अहमद के सभी पांच बेटे नाबालिग थे।
जिला प्रशासन ने पहाड़ी और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों से भारी बारिश के दौरान सतर्क रहने और असुरक्षित इमारतों में रहने से बचने की अपील की है।
———–
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
अगर आपकी गर्लफ्रेंड के होंठों पर है तिल का निशान, तो जानलें उन के बारे में ये ख़ास राज़`
स्वामी ओमानन्द ने नंगे पैर किया सीएम आवास कूच, कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
राजस्थान की राजनीति में बयानबाजी का दौर! बेनीवाल ने वसुंधरा, पायलट और महेश जोशी पर एकसाथ कसा तंज, बोले - 'पायलट को मच्छर काट रहे....'
Nightout के लिए बेस्ट हैं Delhi की ये 5 जगहें रात 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौल`
दिल्ली में आम लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है : आम आदमी पार्टी