फिरोजाबाद, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल ने बुधवार को बिहार चुनाव में मतदाता सूची पर सवाल उठाने वाले नेताओं को जवाब देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए राष्ट्र व देश सर्वोपरि है।
केंद्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल बुधवार को फिरोजाबाद के नगला दखल पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एनसीईआरटी की 8वीं क्लास में औरंगजेब, अकबर और अन्य मुस्लिम शासकों को क्रूर अत्याचारी लिखे जाने पर मौलानाओं द्वारा उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि औरंगजेब क्रूर शासक था वह प्रतिदिन जब तक हजार दो हजार लोगों के धर्म परिवर्तन नही करा देता था और हजार दो हजार जनेऊ नही उतरवा देता था तब तक वो खाना नही खाता था।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बिहार चुनाव में मतदाता सूची पर विपक्ष का चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करने पर कहा कि बीएलओ या संविधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करना आने वाले चुनाव में हार को कन्वेंस करना है। इसको कहते है नाच न आये आंगन टेड़ा, हम भी चुनाव ईवीएम से सत्ता में हारे थे। जो राजनैतिक दल सवाल उठा रहे है वह भी ईवीएम से जीते है।
उनहोंने महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर मारपीट पर कहा कि जो क्षेत्रीय दल है वो कूपमंडूक है जो राज्य के बाहर जाने की कल्पना ही नही करते। ऐसे लोग अपने राज्य के लोगों को भाषा के नाम पर बरगलाते है और दूसरे राज्यों में जाने से अपने साये से भी डरते है।
इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप के बयान को लेकर कहा कि भारत अपनी विदेश नीति में दखल बर्दाश्त नहीं करता है। प्रधानमंत्री के लिए राष्ट्रहित व देश सर्वोपरि है। इस दौरान कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 का पुरस्कार समारोह आज दिल्ली में , मप्र के 8 शहरों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न: बाढ़ में बहे काग़ज़, बीएलओ पर दबाव और नाम कटने का डर
Rajasthan Weather Alert: राज्य में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, पार्वती बांध के 5 गेट खोलकर छोड़ा गया पानी
कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट का फिलहाल हस्तक्षेप से इनकार, अगली सुनवाई केंद्र के फैसले के बाद
जोधपुर में अक्षरधाम मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में, इस दिन भव्य प्रतिष्ठा समारोह के साथ जनता को समर्पित होगा मंदिर