जौनपुर,02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राम मंदिर शाखा, गुलर घाट पर गुरुवार को विजयादशमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभाग प्रचारक मनोज जी मुख्य वक्ता रहे, जबकि वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अशोक सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. नगर संचालक धर्मवीर जी बेनिराम भी उपस्थित रहे.
उत्सव में लगभग 150 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में मौजूद थे. विभाग प्रचारक मनोज जी ने अपने उद्बोधन में लोगों से अधिकारों की मांग करने के बजाय अपने कर्तव्यों का पालन करने पर जोर दिया. उन्होंने इस विषय पर विस्तार से समझाया.
कार्यक्रम के दौरान संघ के ‘पंचपरिवर्तन’ पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया गया. इन पांच परिवर्तनों में ‘स्व’, ‘पर्यावरण’, ‘कुटुंब प्रबोधन’, ‘समाज’ और ‘नागरिक कर्तव्य’ शामिल हैं, जिनके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
उद्बोधन के बाद, पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने पद संचालन किया. यह पद संचालन नगर के प्रमुख वार्डों जैसे जहांगीराबाद, उमरपुर, ओलादगंज और नाखास से होते हुए गुलर घाट पर समाप्त हुआ.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली
जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का समापन, उप मुख्यमंत्री रहे मुख्य अतिथि
जमीन विवाद को लेकर महिला की हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार