बागपत, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। दिन भर भारी बारिश के बीच भाई अपनी बहनों और बहनें अपने भाई के लिए कठिनाइयों को पार कर उनके पास पहुंचे और एक दूसरे की रक्षा का वादा दिया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा।
सुबह चार बजे से ही जनपद के बस स्टॉप, रेलवे स्टेशनों, पर लोगों की भारी भीड़ थी। बसों में जहां खड़े होने तक कि जगह नहीं थी तो वहीं ट्रेनों में भी यही हाल था। बड़ौत, बागपत, खेकड़ा रेलवे स्टेशनों पर पुलिस व्यवस्था करनी पड़ी। राष्ट्र वन्दना चौक पर बसों में बैठने के लिए महिलाओं की लंबी कतार लगी रही। बारिश में भी महिलाएं भीगती रही। मिठाई और राखी खरीदने के लिए लोग दुकानों पर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। बारिश के कारण सड़को पर जाम लगा रहा और वाहन रेंग रेंग कर चलते रहे। इन अभी कठिनाइयों का सामना करने के बाद भी राखी का त्योहार श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे ओर उनकी लंबी आयु की कामना की। भाइयों ने भी अपनी बहनों को रक्षा का वादा किया।
——-
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
Aaj ka Makar Rashifal 10 August 2025 : आज का मकर राशिफल प्यार, करियर और धन में मिलेगी बड़ी सफलता
हाथी ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर मचाया हंगामा, कार का शीशा तोड़ा!
मुंबई : महिला पुलिसकर्मियों के साथ रक्षा बंधन मनाने पहुंचे गृह राज्य मंत्री योगेश कदम
सीबीआई ने राजस्थान के पाली से लापता नाबालिग लड़की को किया बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार
टी20 इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, जानिए कैसा रहा रिकॉर्ड?