दुमका, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारीकादर गांव में गुरुवार की देर रात घर से दूर दुकान में सो रहे व्यवसायी लखन मंडल की अज्ञात लोगों ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह घरवालों ने खाट पर शव देखकर पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
लोगों ने आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है.
बताया जाता है कि लखन मंडल घर से कुछ दूर नाश्ता का दुकान चलाता था. जानकारी के अनुसार लखन मंडल घर से दूर जमीन खरीदकर नाश्ता की दुकान चलाता था. गुरुवार की शाम पड़ोस के चैनपुर गांव के चार लोग उसकी दुकान पर शराब पीने आए थे. इन लोगों से लखन की दुश्मनी चल रही थी. चारों के जाने के बाद दुकानदार दुकान में ताला लगाकर बाहर खाट पर सो गया. शुक्रवार की सुबह पत्नी लीलावती मंडल उठाने आई तो देखा कि पति मृत खाट में पड़ा है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड को भी अपराधियों के सुराग तलाश करने के लिए लगाया था, पर कोई सुराग नहीं मिल पाया. एसडीपीओ भी घटना की जांच के लिए पहुंचे थे. परिजनों का कहना कि मृतक के तीन साथी गांव से फरार हैं. पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

Haryana News: पेपरलेस रजिस्ट्री करने वाला पहला राज्य बना हरियाणा, CM बोले- लोगों को अब नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

जाह्नवी के तट पर चार दिवसीय काशी गंगा महोत्सव का भव्य आगाज, राजघाट पर जुटे संगीत के रसिक

संघ के स्वयंसेवकों ने कठिन परिस्थितियों में सेवा कार्य किया : डा. दिनेश शर्मा

खूबसूरतीˈ ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस﹒

PMˈ Modi के पास कितने निजी वाहन हैं? संख्या जान भूल जाएंगे गिनती!﹒




